मनीष राठौर, राजगढ़। मध्य प्रदेश में भी ताऊ ते तूफान का असर दिखाई दे रहा है. तूफान को लेकर मौसम विज्ञान ने शनिवार को कई संभागों सहित जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया था. इस तूफान के चलते प्रदेश के कई जिलों में रविवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इसी बारिश के चलते राजगढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई.

घटना जिले के जीरापुर के पास ग्राम पंचायत महाराजपुरा की है. यहां गांव के 70 वर्षीय गिरधारी लाल दांगी की रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 70 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई.

इसे भी पढ़ें- BREAKING : प्रदेश में थम रही कोरोना की रफ्तार, आज मिले 7106 संक्रमित, राजधानी में एक हजार से कम मिले मरीज

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में चक्रवाती तूफान ताऊ ते का असर रविवार की शाम कई जिलों में देखने मिला. इस चक्रनवाती तूफान के असर से कई जिलों में तेज हवा चली. तेज हवा के साथ कई जिलों में जमकर बारिश की खबर है. तेज हवा के असर के चलते बिजली खंभों को भी नुकसान पहुंचा है. कई खंभे उखड़ गए. वहीं कई इलाकों में तेज हवा चलते ही बिजली गुल हो गई.

इसे भी पढ़ें- पानी में डूबने से युवक की हुई मौत, तीन दोस्तों संग नहाने गया था डैम