कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के परसूपुर गांव के पास हुए, सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक सहिजदपुर गांव निवासी 23वर्षीय आयुष गौतम, पुत्र दिनेश गौतम अपने ही गांव के ही 27 वर्षीय गोलू के साथ पंवारा में अपनी मौसी के लड़के विकास के यहां एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे. वहीं 22वर्षीय विशाल यादव निवासी टीडी कालेज लाइन बाजार अपने मित्र 20 वर्षीय आदित्य पांडेय निवासी चौकड़ी, छावनी जिला बस्ती के साथ बाइक से प्रयागराज जा रहे थे. दोनों वहीं रहकर परीक्षा की तैयारी करते हैं. बाइक सवार दोनों जौनपुर रायबरेली हाइवे पर परसूपुर गांव के निकट पहुंचे ही थे कि ओवरटेक के प्रयास में एक बाइक दूसरी बाइक के हैंडल से टकरा गई और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बगल गड्ढे में चली गई. जबकि दूसरी बाइक हाइवे के बीचों बीच गिर पड़ी. बाइक से छिटक कर आयुष हाइवे से गुजर रहे ट्रक के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : नदी निगल गई 2 जिंदगीः सरयू में नहाने गए 2 छात्र डूबे, दोनों की मौत, इलाके में फैली सनसनी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तीनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजवाया. चिकित्सक ने तीनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मृतक आयुष के तीन भाई और तीन बहन हैं. आयुष भाइयों में सबसे बड़ा है,मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.