MP Road Accident: मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन किसी न किसी की जान जा रही है। कहीं तेज रफ्तार का कहर, कहीं रॉन्ग साइड ड्राइविंग, कहीं घना कोहरा तो कहीं डायवर्जन के चलते दुर्घटनाएं बढ़ रही है। प्रदेश की सड़कों पर गड्ढों की वजह से भी घटनाएं हो रही है। आइए एक नजर डालते है बीते 24 घंटे में हुए रोड एक्सीडेंट पर, जिसमें एक की मौत और कई लोग घायल हुए है।

बड़वानी में दूध टैंकर पलटा, एक की मौत

समीर शेख, बड़वानी। जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सांची दूध का टैंकर पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में टैंकर के हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना तलवाड़ा बुजुर्ग गांव की नंदनी गौशाला के पास सुबह करीब 8 बजे हुई। बड़वानी की सांची दूध डेयरी से लगभग 9700 लीटर दूध लेकर यह टैंकर (क्रमांक MP 09 GH 6328) राजपुर से सेंधवा जा रहा था। घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे हेल्पर कन्हैयालाल मुजाल्दे (35) निवासी ग्राम काटियाखेड़ी, जिला बड़वानी, की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं चालक अमजद अहमद शेख (35) निवासी खदान मोहल्ला बड़वानी, गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल जिला अस्पताल बड़वानी ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते इंदौर रेफर कर दिया गया। हादसे में एक लोहे का बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। टैंकर के ढक्कन पर लगी सील टूटने से हजारों लीटर दूध सड़क पर बह गया। खेतों में मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक और घायल के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बड़वानी सड़क हादसा

डबरा में ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, चार मजदूर घायल

सतीश दुबे, डबरा। ग्वालियर के डबरा में एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। जिससे चार मजदूर संतोष, सूरज, वीर और छोटू आदिवासी घायल हो गए। यह घटना सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्रा आदिवासी दफाई के पास नेशनल हाईवे 44 पर हुई। गंभीर घायलों को प्रथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर पहारिया ईट उद्योग पर काम करते थे। मजदूरी कर वह ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए।

बैतूल के मुलताई में ट्रक में लगी आग, चालक ने ऐसे बचाई जान

अमित पवार, बैतूल। जिले के मुलताई में भोपाल-नागपुर हाईवे पर बीती रात बड़ा हादसा टल गया। ग्राम खंबारा घाट के पास इंदौर से उड़ीसा जा रहे लहसुन से भरे एक आयशर ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने ट्रक के अगले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई। चालक को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही नगर पालिका की फायर टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि मामले की जांच जारी है।

टीकमगढ़ में 2 ट्रक आपस में भिड़े, दोनों ड्राइवर घायल

मुकेश सेन, टीकमगढ़। कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के बीच बड़ागांव घाटी पर तेज रफ्तार दो ट्रक आपस में टकरा गए। जिससे दोनों ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गए। बताया गया कि क्रॉसिंग के दौरान यह हादसा हुआ। आइशर ट्रक दिल्ली से चप्पल भरकर रायपुर जा रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवरों की जान बचाई।

रायसेन में ट्रक पलटा

अनिल सक्सेना, रायसेन। रायसेन की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक पलट गया। बताया जा रहा है कि गलत डायवर्जन से दुर्घटना हुई। नेशनल हाईवे 146 रायसेन से भोपाल के बीच सड़क निर्माण करने वाली VRC कंपनी की लापरवासी से हादसा हुआ। दो दिन पहले हाईवे से रायसेन शहर को जोड़ने वाले मार्ग का डायवर्जन किया गया था। कोई सावधानी सूचना बोर्ड नहीं लगाए जाने के कारण वाहन चालक परेशान हो रहे थे। सड़क निर्माण कंपनी की मनमानी और NHAI के अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे है। जिला प्रशासन ने इस स्थान को पहले से डेंजर एक्सीडेंट जोन घोषित किया हुआ है। आपको बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज ही मध्य प्रदेश में निर्माणाधीन 10 नेशनल हाइवे की समीक्षा करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H