विक्रम मिश्र, प्रयागराज। महाकुंभ को सजाने सवारने के साथ स्वच्छ बनाने के लिए भी नए नए प्रयोग किये जा रहे है। ऐसे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ( RSS ) ने एक थाली एक थैला अभियान चलाने की शुरुआत किया है। जिसके तहत प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ में प्रदूषण रोकने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से इस अभियान को अमल में लाया जा रहा है।
40 हजार टन कचरा निकलने की संभावना
एक थाली-एक थैला अभियान से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओ को जोड़ने हेतु इसका प्रचार भी किया जा रहा है। आपको बता दे कि, महाकुंभ के इस महा आयोजन में 45 दिनों में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इतने लोगों के भोजन आदि से 40 हजार टन प्लास्टिक कचरा निकलने की संभावना है।
READ MORE : MahaKumbh 2025 : सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये कड़े निर्देश
हर घर से थाली और थैला जुटाएगा संघ
कचरों के प्रबंधन के लिए नगर विकास विभाग की पूरी टीम महाकुंभ नगरी में कार्यरत रहेगी। बावजूद इसके हज़ारों टन कचरों को महाकुंभ में आने से रोकने हेतु संघ की तरफ से इस अभियान की शुरुआत की गई है। संघ की तरफ से हर श्रद्धालु के पास तक एक थाली और थैला पहुंचाया जाएगा जबकि इसका प्रयोग करने के लिए उस तीर्थयात्री से संघ अनुरोध भी करेगा। जिससे कि कचरों की संख्या में कमी लाई जा सके।
योगी ने स्वच्छ महाकुंभ की अवधारणा पर दिया बल
इधर, स्वच्छ महाकुंभ की अवधारणा पर बल देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों को प्रयागराज की स्वच्छता के लिए आगे बढ़कर काम करने के लिए अपील किया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के साथ आने वाले मार्ग बस स्टैंड, इत्यादि की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जिससे कि महाकुंभ से स्वच्छता का संदेश दिया जा सके। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि महाकुंभ के दृष्टिगत 7,000 से अधिक बसें लगाई जाएंगी। यहां डेढ़ लाख से अधिक शौचालय स्थापित किए जाएंगे। स्वच्छता पर जोर देते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती कर, यहां की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक