लखनऊ. योगी सरकार ने सत्ता संभालते ही बड़े-बड़े दावे किए थे कि सरकार से लेकर दरबार तक हर कोई नियम कायदे और कानून का पालन करेगा. सरकार को बने एक साल हो रहा है और सरकार के दावे भी हवा में उड़ते नजर आ रहे हैं.
मामला राजधानी लखनऊ के एक थाने का है. यहां एक दारोगा साहब को वर्दी का गुरुर कुछ इस कदर चढ़ गया है कि वो अपनी शपथ भी भूल गए हैं. पुलिसवालों पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है साथ ही उन पर लोगों से कानून का पालन कराने की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है. शहर के हजरतगंज थाने के एक दारोगा साहब पर वर्दी का नशा कुछ यूं चढ़ा कि उन्होंने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर नंबर के बजाय रावण लिखवा डाला.
दरअसल दारोगा साहब की गाड़ी का नंबर 2199 है. इस नंबर को बुलेट पर लिखवाने में ऐसी कलाकारी दिखाई कि उन्होंने नंबर को रावण में तब्दील कर दिया. हाल ये है कि लोग दारोगा साहब को रावण दारोगा जी कहकर बुलाने लगे हैं. इलाके में ये दारोगा जी रावण दारोगा नाम से मशहूर हो गए हैं.
इनकी करतूत कैमरे में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इनकी करतूत की लोग जमकर आलोचना भी कर रहे हैं. दऱअसल हजरतगंज थाना राजधानी के बीचोंबीच स्थित है. प्रदेश के ज्यादातर वीआईपी और विधानसभा भी इसी थाने के अंतर्गत आती है. ऐसे में राज्य की राजधानी के बीचों बीच नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते दारोगा की करतूतें योगी सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान खड़ा करती हैं.