श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ में आतंकी के मारे जाने की पुष्टि पुलिस अधिकारियोंं ने की है।
बताया जा रहा है कि पुलवामा के राजपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरु कर दिया।
जैसे ही सुरक्षा बल के जवान आतंकियों के छिपे हुए ठिकाने तक पहुंचे वैसे ही आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बल के जवानों ने एक आतंकवादी का मार गिराया। आतंकवादी की पहचान अभी उजागर नहीं हुई है। अभी भी पुलिस और सेना का संयुक्त ऑपरेशन जारी है।