नई दिल्ली . राजस्व मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में तय हुआ कि दिल्लीभर में एक हजार से अधिक छठ घाट बनाए जाएंगे. इसके अलावा कुछ विशेष घाटों का आकार भी बढ़ाया जाएगा. राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अंतिम समय में अफरातफरी से बचने के लिए अभी से छठ महापर्व की तैयारियां तेज कर दी जाएं.

राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि हम छठ महापर्व पर श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के छठी मइया की उपासना कर सकें, इसके लिए हम तैयारियां कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिलाधिकारी अपने जिलों में चिह्नित घाटों पर सभी जरूरी व्यवस्था करें और स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ बैठक कर समन्वय बनाया जाए. अधिकारियों ने बताया कि दिल्लीभर में एक हजार जगह छठ घाट बनाए जाएंगे, जहां साफ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, मेडिकल सुविधा, पावर बैकअप समेत अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. कई घाटों पर मैथली-भोजपुरी अकादमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. बैठक में छठ घाटों की सफाई का ध्यान देने का निर्देश दिया गया है.

चार दिवसीय महापर्व में 36 घंटे व्रत रखा जाता है छठ पूजा चार दिवसीय उत्सव है. इसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को तथा समाप्ति कार्तिक शुक्ल सप्तमी को होती है. इस दौरान व्रतधारी लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं. इस दौरान वे पानी भी ग्रहण नहीं करते.