रायपुर। छत्तीसगढ शासन परिवहन विभाग द्वारा वन टाइम सेटलमेंट योजना चलाई जा रही है, जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च है. इसी कड़ी में 2013 से 2018 तक के टैक्स बकाया वाहनों में पेनल्टी की राशि माफ की गई है. केवल टैक्स और ब्याज की राशि देय होगी.

इसी क्रम में परिवहन आयुक्त ने जिले के सभी परिवहन अधिकारियों को बकाया टैक्स वसूली के लिए निर्देश दिए गए थे. उड़नदस्ता और चेकपोस्ट के अमले द्वारा टैक्स बकाया वाहनों पर कार्रवाई की गई. आगे भी ऐसी कारवाही जारी रहेगी.

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ऐसे वाहन स्वामी जिनका टैक्स बकाया है और भुगतान नहीं किया जाता. टैक्स की वसूली के लिए उनके संपत्ति की कुर्की कर नीलामी की कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में टैक्स वसूली के लिए अभियान चलाया गया है. जहां गाड़ियों की जब्ती की गई है. साथ ही बकाया टैक्स वसूली भी की गई है.

अंबिकापुर- कुल 40 वाहनों के बकया वसूली के लिए मांग-पत्र एवं नोटिस दिया गया. एक वाहन को मार्च,2020 से टैक्स बकाया होने से जब्त किया गया. साथ ही एक वाहन को कंडम स्थिति में पाया गया, जिसे नोटिस दिया गया. इसके अलावा 3 वाहनों का पंजीयन निरस्ती प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया गया.

कोण्डागांव- वाहन कमांक-(1) सीजी-17-एच/1941, (2) सीजी-108-एएच/7400, (3) सीजी-10-डी/8654 ये तीनों वाहनें थाने में टैक्स बकाया होने के कारण जब्ती की गई है. इसके अलावा 09 वाहनों से चालानी कार्रवाई कर राशि रू. 1,000/- से रु. 2,000/- वसूली की गई.

दन्तेवाड़ा- 5 वाहनों से चालानी कार्रवाई कर रू. 6,500/- वसूल किया. अनफिट वाहनों पर कार्रवाई की गई.

कांकेर- कुर्की 7 बकाया वाहनों पर कार्रवाई कर कुल रू. 2,75,010/- टैक्स वसूल किया गया. 1 वाहन जिसका जनवरी, 2020 से टैकस बकाया है, जब्त कर थाने में खड़ा किया गया.

रायपुर- चंकिंग के दौरान टैक्स बकाया 9 वाहनों को जब्त किया गया है, जिनका टैक्स रू. 20,87,348/- है. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, रायपुर के स्टाफ द्वारा वाहन स्वामियों के पते पर जाकर डिमांड नोटिस तामिल करवाया गया है.

मुंगेली- वाहन स्वामियों से सम्पर्क किया गया. 2-4 दिन का समय मांगा गया है, टैक्स जमा करने के लिए.

धमतरी- जिला परिवहन कार्यालय, धमतरी के स्टाफ एवं स्वंय के द्वारा वाहन स्वामियों के पते पर जाकर वाहनों के टैक्स जमा करने के लिए डिमांड नोटिस तामिल करवाया गया है. उनके द्वारा टैक्स जमा करने हेतु समय मांगा गया है.

बेमेतरा– टैक्स डिफाल्टर 119 वाहन स्वामियों को दूरभाष पर बात की गई है, जिनसे बात हुई है, उनके द्वारा टैक्स जमा कर देंगे सूचित/बताया गया है.

महासमुंद- माह जुलाई, 2021 से मार्च, 2022 तक की बकाया वसूली रू. 25,480/- एवं रू. 46,550/- की गई है.

बालोद- टैक्स बकाया 02 गाड़ी सीजी-24-आर-/9805 एवं सीजी-19-बीजे/5719 को
जब्त किया गया.

दुर्ग– ओटीएस वसूली एवं बकाया टैक्स के कारण 04 वाहनों को जब्त किया गया.

रायगढ़– यार्डों में खड़ी गाड़ी के लिए नोटिस जारी हुआ. वाहनों का टैक्स पटाने आरटीओ ने फायनेंस कम्पनियों को नोटिस जारी किया है. जिले में बड़ी संख्या में वाहनों पर आरटीओ टैक्स की राशि बकाया के लिए प्रशासन सख्त हो गया है.

इनमें वे वाहन भी शामिल हैं, जिन्हें फायनेंसरों ने किस्त अदा नहीं किये जाने पर हाईपोथिकेशन के आधार पर जब्त कर अपने निर्धारित यार्डों में खड़ा कर दिया है. ये वाहन यार्ड में लम्बे समय से बिना टैक्स जमा किए खड़ी हैं.