रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज आरती ग्रुप और अशोका पाम मेडोज के रहवासियों ने कॉलोनी में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, हरिभूमि एवं INH न्यूज प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी, समाजसेवी राजीव अग्रवाल और न्यूज 24 MP-CG एवं लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन भी शामिल हुए. इस दौरान सभी मुख्य अतिथियों ने मां के नाम से वृक्षारोपण किया और लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित भी किया.
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि आज मोदी जी के आवाहन पर राजीव अग्रवाल ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम को आयोजित करके लोगों को प्रेरणा देने का काम किया है. सांसद अग्रवाल ने वृक्षारोपण के लिए सभी का आवाहन करते हुए कहा कि हमारे बच्चों के जीवन के लिए, हमारे बुजुर्गों के आत्मा की शांति के लिए अगर हमको कुछ करना है, तो इससे अच्छा काम और कोई नहीं हो सकता.
जानिए क्यों रखा गया पहल का नाम मां के नाम पर:
सांसद अग्रवाल ने बताया कि इस पहल का नाम ‘एक पेड़ मां के नाम’ इसीलिए रखा गया है, क्योंकि इसे मां के साथ में जोड़ा गया है. मां से ज्यादा प्रिय और कोई नहीं हो सकता है. मां के नाम पर हम पेड़ लगाएंगे तो उसकी रक्षा भी हम करेंगे.
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान न्यूज़ 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ एवं लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नामित जैन ने सभी शुभकामनाएं दी और लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आरती ग्रुप और आरती परिवार ने एक पेड़ मां के नाम लगाने का निर्णय लिया है. यह योजना प्रधानमंत्री ने शुरू की है. सभी लोगों को मां के नाम पर पेड़ लगाना है. मैं सभी लोगों को संदेश दूंगा कि मां के नाम के साथ ही बेटी के नाम पर भी एक पेड़ लगाना चाहिए. बेटी शादी करके अपने ससुराल चले जाती है, लेकिन पेड़ आपके साथ में रहेगा. जिससे आपको बेटी की याद भी मिलेगी.
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के बाद उन पेड़ों की देखभाल करना चाहिए. पेड़ लगाकर हमें भूलना नहीं चाहिए, निरंतर उसकी देखभाल भी करना होगा. उसको संभालना भी होगा. पेड़ जब बड़ा हो जाता है. तो उसको सपोर्ट भी देना चाहिए. पेड़ों को बैरिकेडिंग करके भी रखना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक