पवन दुर्गम, बीजापुर। जिले में पुलिस ने आज बड़ी घटनाओं में शामिल एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ हत्या, लूट और बम ब्लास्ट में शामिल होने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को थान भैरमगढ़ से जिला बल की टीम माओवादी विरोधी अभियान एवं एरिया डॉमिनेशन पर डालेर,घुडसाकल की ओर निकली थी. इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना भैरमगढ़ में माओवादी माड़वी सोमारू पिता माड़वी मुड़ो (31 वर्ष) ग्राम डालेर, पातरपारा (जन मिलिशिया सदस्य) को पकड़ने में सफलता मिली.

पकड़े गए माओवादी माड़वी सोमारू के खिलाफ थाना भैरमगढ़ में 5 स्थाई वारंट लंबित था. फिलहाल न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय  में पेश किया गया.

इन घटनाओं में थे शामिल

  • थाना भैरमगढ़ क्षेत्र में 24 जुलाई 2011 को डालेर-चिहका मार्ग पर एक ग्रामीण की हत्या कर राशन एवं मोटर साईकल लूट की घटना.
  •  5 जुलाई 2017 को आदवाड़ा के जंगल में पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में शामिल.
  • 25 अगस्त 2017 को आदवाड़ा, बिरियाभूमि, इदेर, हिंगुम मार्ग को 55 स्थानों पर सड़क काट कर मार्ग अवरूद्ध कर लोक संपत्ति को क्षति पहुंचाने.
  •  23 मई 2018 को टिण्डोड़ी नाला के पास ग्रामीण लक्ष्मण पोयाम का घर से अपहरण कर हत्या करने में शामिल.
  • 7 जनवरी 2018 को डालेर के जंगल में सर्चिंग पर्टी पर आई.ई.डी. विस्फोट कर हमला में शामिल एवं 2 मार्च 2020 को डालेर छिंदपारा के पास पुलिस पार्टी पर आई.ई.डी. विस्फोट कर फायरिंग करने में शामिल था, जिसमें थाना जांगला में पदस्थ सहायक आरक्षक जगदेव नेगी के आंख में गंभीर चोंट लगी थी.