नई दिल्ली. दक्षिण दिल्ली के वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने वाहन चुराने वाले मेवात के एक गिरोह का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी राशिद खान तीन वर्ष में 200 से ज्यादा दुपहिया वाहन चुरा चुका है. यह वाहन चोरी करने एक महीने में 10 से 11 बार दिल्ली व एनसीआर आता था. बस से दिल्ली आता और यहां से दुपहिया चुराकर ले जाता था. पुलिस ने इसके पास से छह मोटरसाइकिल व दो स्कूटी बरामद की हैं.

दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि वाहन चोरी व झपटमारी को देखते हुए एएटीएस प्रभारी उमेश यादव के नेतृत्व में दीपक महला, एएसआई मकसूद, देशराज व अन्य की टीम गठित की गई. टीम ने दो महीने जांच की. जांच के दौरान एएसआई मकसूद को तीन दिसंबर को सूचना मिली थी कि मेवात के वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का बदमाश दुपहिया चोरी करने दक्षिण दिल्ली आएगा. पुलिस टीम ने पुष्पा विहार की मछली मार्केट में घेराबंदी कर नूंह के पुन्हाना के गांव बादली निवासी राशिद खान को गिरफ्तार कर लिया.