विकास कुमार/सहरसा: खबर सहरसा से है, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 53 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना नवहट्टा थाना क्षेत्र के कोसी बांध के समीप की है. मृतक बुजुर्ग महिला की पहचान 53 वर्षीय मंजू देवी के रूप में की गई है, जबकि घायलों में एक नाम मनीष कुमार और दूसरे का नाम सचिन कुमार है.
हायर सेंटर रेफर
घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पीड़ित मनीष कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. सभी लोग नवहट्टा थाना क्षेत्र के हेमपुर गांव वार्ड नम्बर- 17 के रहने वाले हैं. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सभी लोग मोबाइल चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराने नवहट्टा थाना आए थे और रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे.
जांच में जुटी पुलिस
इसी दौरान कोसी बांध के समीप अज्ञात वाहन ने तीनों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.ॉ
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर को मिली 255.88 करोड़ की सीवरेज परियोजना, शहर होगा जलजमाव और गंदगी से मुक्त
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें