बिलासुपर. जिले में 123 दिन बाद कोरोना से मौत का मामला सामने आया है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 54 बताई जा रही है. मौत के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में चल रहे मरीजों की निगरानी बढ़ा दी है. अधिकारियों ने निर्देशित किया है कि जिस भी मरीज की हालत बिगड़ रही है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाए. ताकि मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही ना हो.

बता दें ग्राम धूमा निवासी 72 वर्षीय सोनबाई यादव की तबीयत बिगड़ने पर कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे. जांच में उसके संक्रमित होने की पुष्टि की गई. इसके बाद उसका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा था. लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो पाया. इधर एक बार फिर कोरोना से हो रही मौत को लेकर लोग सकते हैं में.

प्रदेश में 500 से ज्यादा एक्टिव मामले

बता दें कि देश समेत प्रदेश में भी एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में कुल 9 हजार 394 सैंपलों की जांच हुई थी. जिसमें 131 पॉजिटिव केसेस की पहचान हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव केसेस की संख्या 585 पहुंच गई है.

इसे भी पढ़ें : रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में अब रोबोट असिस्टेड सर्जरी की सुविधा, जानिए इस तकनीक को लेकर डाॅक्टर संदीप दवे ने क्या कहा…