One Word Tweet Trending News: ट्विटर पर वन वर्ड का ट्वीट ट्रेंड (One word tweet) कर रहा है. इसी क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी ‘क्रिकेट’ (cricket) लिखकर एक ट्वीट किया है, तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ‘लोकतंत्र’ (democracy) लिखकर ट्वीट किया. अब ट्विटर पर वन वर्ड (One word tweet) का ट्वीट तेजी से ट्रेंड कर रहा है.

अब तक ऐसे लाखों ट्वीट हो चुके हैं. अमेरिकी ट्रेन सेवा (American train service) से जुड़ी कंपनी एमट्रैक ने सबसे पहले एक ट्वीट किया. यह ट्वीट 2 सितंबर शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे किया गया. इस ट्वीट में कंपनी ने सिर्फ ‘ट्रेन’ (train) शब्द ही लिखा था. इस ट्वीट के सामने आने के बाद ये पूरा ट्रेंड ट्विटर पर शुरू हो गया.

दुनिया भर में ट्रेंड कर रहा वन वर्ड ट्वीट (One word tweet)

अमेरिका से शुरू हुआ ये ट्विटर ट्रेंड पूरी दुनिया में ट्रेंड करने लगा. सिर्फ सेलिब्रिटी और आम यूजर्स ही नहीं बल्कि कई बड़े संगठन भी इसमें शामिल हुए. इस एक शब्द के ट्वीट ट्रेंड में अमेरिकी संस्था नासा (American organization NASA) भी शामिल हो गई.

नासा (NASA) ने ट्वीट कर लिखा- ‘यूनिवर्स’ इसके अलावा स्टारबक्स, गूगल मैप्स, डब्ल्यूडब्ल्यूई और आईसीसी (Starbucks, Google Maps, WWE and ICC) जैसी कई अन्य लोकप्रिय कंपनियां और व्यवसाय भी इस ट्वीट ट्रेंड में शामिल हुए. इसके अलावा गूगल मैप्स और डब्ल्यूडब्ल्यूई (Google Maps and WWE) जैसे संगठन भी इस वन वर्ड ट्वीट (One word tweet) ट्रेंड में शामिल हुए.

Edit Button On Twitter ?

इससे पहले ट्विटर ने 1 सितंबर से एडिट बटन की टेस्टिंग शुरू कर दी है. यह माइक्रोब्लॉगिंग साइट जल्द ही प्रीमियम यूजर्स के लिए भी रोल आउट करना शुरू कर देगी. ट्विटर ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की है. कंपनी ने पोस्ट किया कि, ‘कुछ यूजर्स को ट्विटर में एडिट बटन फीचर मिलना शुरू हो जाएगा, क्योंकि हम इसकी टेस्टिंग कर रहे हैं.

ट्विटर के लिए एडिट बटन फीचर का परीक्षण लंबे समय से किया जा रहा है. इस साल की शुरुआत में, कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल ने पुष्टि की कि ट्विटर के लिए एडिट बटन फीचर का परीक्षण किया जा रहा है. हालांकि, ट्विटर ब्लू के प्रीमियम यूजर्स के लिए ट्विटर एडिट बटन फीचर फिलहाल रोल आउट किया जा रहा है, जिन्हें आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर मिलना शुरू हो जाएगा.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…