रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के एक साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन साल 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव के परिणाम आए थे. जिसने 15 साल से सत्ता से दूर कांग्रेस को एक आंधी के तौर पर प्रदेश के राज सिंहासन पर वापसी कराई थी. एक साल पूरा होने पर सीएम भूपेश बघेल ने आज के दिन को याद किया है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “11 दिसम्बर एक सार्थक दिन के रूप में याद करने का अवसर है। ठीक एक वर्ष पहले आज ही कार्यकर्ताओं की मेहनत, कांग्रेस के कार्यक्रम और हमारे नेताओं पर भरोसा जताते हुए जनता ने हमें प्रचंड बहुमत से जिताया था। एक बड़ी जिम्मेदारी हमें मिली और हम उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं।”
11 दिसम्बर एक सार्थक दिन के रूप में याद करने का अवसर है।
ठीक एक वर्ष पहले आज ही कार्यकर्ताओं की मेहनत, कांग्रेस के कार्यक्रम और हमारे नेताओं पर भरोसा जताते हुए जनता ने हमें प्रचंड बहुमत से जिताया था।
एक बड़ी जिम्मेदारी हमें मिली और हम उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 11, 2019