रायपुर। देश मे कोरोना वैक्सीनेशन के एक साल पूरे होने पर भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने केंद्र सरकार को श्रेय देने के साथ-साथ राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि 16 जनवरी 2021 को टीकाकरण की शुरुआत हुई. आज एक साल पूरा हुआ है. टीकाकरण के लिहाज से पीएम ने, देश के डॉक्टर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वह कर दिखाया, जिसकी उपलब्धि पूरी दुनिया मान रही है.
अजय चंद्राकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोरोना की जब पहली लहार आई तब किसी को इससे निपटने का तरीका नहीं पता था. देश का एक वर्ग सिर्फ इसकी आलोचना करता था, लेकिन सारी आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए भारत ने एक कीर्तिमान बनाया. 66 करोड़ लोगों का पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है. ग्रामीण इलाकों में 99 करोड़, फ्रंट लाइन, 60 से ऊपर वालों को बूस्टर डोज 11 करोड़ , 15 से 18 साल वालों को 10 दिनों में 3 करोड़ वैक्सीन लगा है. सितंबर में 24 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगा.
वहीं राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए चंद्राकर ने कहा कि कोरोना पर इकलौती छत्तीसगढ़ सरकार है, जिसने सेस लगाया. एक हज़ार करोड़ की वसूली हुई. कोविड के मामले में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने सुपरस्प्रेडर का काम किया है. रोड सेफ़्टी टूर्नामेंट पूरे देश में किसी राज्य ने नहीं कराया तब छत्तीसगढ़ में कराया गया. असम दौरे पर गए. आक्सीजन प्लांट के मेंटनेंस के लिए भी इस सरकार के पास पैसे नहीं है. चंद्राकर ने कहा कि सीजीएमएससी और पर्यटन मंडल दोनों में पेशेवरों की नियुक्ति होनी चाहिए.