अभिषेक मिश्रा, धमतरी। सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत 27 दिसंबर को स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के एकलव्य खेल परिसर में दोपहर 12 बजे स्वामित्व कार्ड, आबादी के अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा करेंगे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर छग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू राम निषाद, सांसद लोकसभा क्षेत्र महासमुंद रूपकुमारी चौधरी, सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर भोजराज नाग, विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर, विधायक धमतरी ओंकार साहू, विधायक सिहावा अंबिका मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी और महापौर नगर निगम धमतरी विजय देवांगन उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर ने मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग व्यवस्था, स्टॉल लगाने की व्यवस्था, पानी, बिजली इत्यादि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक