हेमंत शर्मा, रायपुर. राजधानी के समीप टेमरी गांव में हुई एक साल की दूधमुंही बच्ची की हत्या मामले का पुलिस ने आज खुलासा किया है. बच्ची गीतांजलि साहू की हत्या उसकी बड़ी मां ने की है. वारदात के दिन आरोपी राजेश्वरी साहू ने गीतांजलि को पानी टंकी में डालकर ऊपर से लकड़ी का गुटका ढक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने करीबियों पर हत्या की आशंका जताई थी. जो सही निकली. पुलिस ने आरोपी राजेश्वरी साहू को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि 21 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे के आस-पास माना के टेमरी में एक साल की बच्ची गीतांजलि साहू की घर की छत में रखी पानी टंकी में लाश मिली थी. मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस को शुरुआती जांच में ही यह शक था कि किसी करीबी का इसमें हाथ होगा. लेकिन बच्ची की हत्या के चलते घर में लोग शोक में थे, इसलिए पुलिस पूछताछ नहीं कर पा रही थी. हालांकि इसके बाद फिर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू की गई. इसी कड़ी में बच्ची की बड़ी मां राजेश्वरी साहू से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूली.
बच्ची गीतांजलि साहू के पिता मनोज साहू अपने दो भाइयों के साथ परिवार में रहता था. यह तीनों भाइयो में छोटा था. सबसे बड़े वाले भाई की पहले ही शादी हो गई थी, उसके बच्चे भी है .वही मनोज साहू और उसके मंझले भाई अनुज साहू का 3 साल पहले एक साथ विवाह हुआ था. मनोज साहू की एक साल की बच्ची थी लेकिन पिछले तीन साल से अनुज साहू उसकी पत्नी राजेश्वरी साहू को संतान नही हो रहा था. इसके चलते उन्होंने डॉक्टरी इलाज और बैगाओं से झाड़ फूंक भी करवाया था. लेकिन इसके कोई फर्क नही पड़ा. इससे आरोपी राजेश्वरी साहू मृतका गीतांजलि साहू के प्रति जलन की भावना रखती थी.
इसी जलन की भावना से क्षुब्ध होकर उसने गीतांजलि साहू की हत्या करने की ठान ली और 21 अप्रैल को बच्ची को उनकी मां दूध पिलाकर नहाने चली गई. इसी दौरान सो रही बच्ची को उठाकर छत में ले गई और सोते हुए स्थिति में बच्ची को टंकी के अंदर डालकर ढक्कन बंद कर दी थी. जिससे बच्ची की मौत हो गई.