चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने चीन में Oneplus 12 को लॉन्च कर दिया है. लॉन्च होने के बाद मोबाइल फोन के स्पेक्स सामने आ चुके हैं. हालांकि भारत में लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने अब तक कोई जानकारी शेयर नहीं है. इस बीच, टिपस्टर अभिषेक यादव ने Oneplus 12 और 12R की लॉन्च डेट का खुलासा किया है. टिपस्टर ने बताया कि ये दोनों फोन नए साल पर 23 जनवरी को लॉन्च होंगे. भारत समेत दूसरे देशों में वनप्लस 12 के साथ-साथ वनप्लस 12R भी लॉन्च होगा. बता दें, जनवरी में कोरियन कंपनी सैमसंग भी अपनी नई सीरीज, गैलेक्सी S24 को लॉन्च कर सकती है.
OnePlus 12 5G में क्या होगा खास?
इस स्मार्टफोन में 6.82-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. फोन 4500 Nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है.
इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Color OS 14 पर काम करता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है.
फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5400mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन में 50W की वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलती है. सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है.
कितनी होगी कीमत?
प्राइस की बात करें तो चीन में कंपनी ने वनप्लस 12 को 50,600 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. ऐसे में भारत में इसकी कीमत 60,000 से 65,000 के बीच हो सकती है. ध्यान दें, कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है. वनप्लस 12R की कीमत 45,000 रुपये से शुरु हो सकती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें