OnePlus का अपकमिंग फ्लैगशिप OnePlus 12 बहुत जल्‍द चीन में लॉन्‍च होने वाला है और फ‍िर बाकी मार्केट्स में भी पेश किया जाएगा. कंपनी पहले ही कन्‍फर्म कर चुकी है कि उसके नए फोन में Sony Lytia लेंस दिया जाएगा. अब कंपनी ने कन्‍फर्म किया है कि OnePlus 12 में 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप जूम कैमरा भी होगा. वनप्‍लस की ओर से कुछ तस्‍वीरें भी शेयर की गई हैं, जिन्‍हें पेरिस्‍कोप जूम कैमरे से लिया गया है. इन तस्‍वीरों को चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर शेयर किया गया है.

सोनी ने एक नया स्टैक्ड CMOS सेंसर डेवेलोप किया है जो 2-लेयर ट्रांजिस्टर पिक्सेल तकनीक का उपयोग करता है. इस तकनीक में ट्रांजिस्टर और फोटोडायोड लेयर्स के लिए अलग-अलग परतें शामिल हैं, जो बड़े फोटोडायोड और बेहतर प्रकाश कैप्चर की अनुमति देती हैं. कंपनी ने वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन में डुअल-लेयर ट्रांजिस्टर पिक्सेल तकनीक से लैस सोनी LYT-T808 LYTIA इमेज सेंसर को शामिल करने के लिए सोनी के साथ सहयोग किया है. डिजिटल चैट स्टेशन के लीक के अनुसार, अपकमिंगवनप्लस 12 में भी वही LYT-T808 सेंसर होगा, लेकिन वनप्लस ओपन में 48MP की तुलना में 50MP का हाई रिज़ॉल्यूशन है.

Possible features of OnePlus 12

इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC दिया गया होगा. साथ ही इसका डिस्प्ले 2K रेजोल्यूशन और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है. यह फोन डिस्प्लेमेट A+ रेटेड X1 ओरिएंटल स्क्रीन के साथ आएगा. यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 14 पर काम कर सकता है. फोन मों 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh की बैटरी दी जा सकती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें