OnePlus ने अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने OnePlus Nord 4, OnePlus Watch 2r, OnePlus Pad 2 और Nord Buds 3 Pro को लॉन्च किया है. ये प्रोडक्ट्स दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. Nord 4 की बात करें, तो ये कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जिसमें कंपनी ने ऑल मेटल डिजाइन दिया है. ये स्मार्टफोन मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आता है. इसमें आपको मेटल का फ्रेम और बैक पैनल एक साथ मिलते हैं. इसमें Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

वेरिएंट्स, कीमत और ऑफर्स

इस फोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है.
पहला वेरिएंट: 8GB+128GB – इस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है.
दूसरा वेरिएंट: 8GB+256GB – इस वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है.
तीसरा वेरिएंट: 12GB+256GB – इस वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है.

यह फोन वनप्लस की वेबसाइट के साथ-साथ अमेज़न पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस फोन को लोग 20 जुलाई से प्री-ऑर्डर भी कर पाएंगे, जबकि इसकी ओपन सेल 2 अगस्त से शुरू होगी.

ग्राहक आईसीआईसीआई (ICICI Bank) बैंक और वनकार्ड (OneCard) के कार्ड के जरिए पेमेंट करके 3,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा ग्राहकों को प्री-ऑर्डर करने पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा.

OnePlus Nord 4 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन में 6.74 इंच डिस्प्ले दी गई है, जो सुपर फ्ल्यूड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें अल्ट्रा एचडीआर सपोर्ट दिया गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है.

प्रोसेसर

अगर प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 प्लस चिपसेट दी गई है, जो क्वॉलकॉम एड्रीनो 732 जीपीयू सपोर्ट के साथ आती है. फोन 8 जीबी और 12 जीबी रैम वेरिएंट में आता है, जबकि 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है.

कैमरा

फोन में 50MP Sony LYTIA कैमरा दिया गया है. यह कैमरा OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 8MP सोनी फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 112 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है. फोन में 4k 60fps वीडियो सपोर्ट दिया गया है, जबकि फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है.

स्पीकर कनेक्टिविटी

फोन ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है. यह ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट के साथ आता है. इसमें NFC सपोर्ट भी मिलता है। फोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है.

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जबकि 100W Supervooc फास्ट चार्जर दिया गया है. इसका वजन 199 ग्राम है, जबकि थिकनेस 0.80 सेमी है.