OnePlus Nord 4 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. अपकमिंग स्मार्टपोन 16 जुलाई, 2024 को एंट्री मार सकता है. इस दिन इटली के मिलान शहर में ‘वनप्लस समर लॉन्च इवेंट’ होगा, जिसमें इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की उम्मीद है. यह एक मिड-रेंज फोन होगा, जिसे मेटल बॉडी के साथ पेश किया जा सकता है. इसके फीचर्स और कीमत के बारे में कई लीक्स सामने आई हैं, तो जानते हैं कि इसमें क्या खूबियां होंगी.

OnePlus Nord 4 के फीचर्स और कीमत

OnePlus Nord 4 में 6.74-inch OLED Tianma U8+ डिस्प्ले दिया है. इसमें 1.5K रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है. साथ ही यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें 2150nits पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसकी कीमत 31,999 रुपये हो सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.सम्बंधित ख़बरें

OnePlus Nord 4 का प्रोसेसर और बैटरी

वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा. वही पावर बैकअप के लिए 5500mAh बैटरी दी जा सकती है. फोन को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा. फोन में 3 साल एंड्रॉइड अपडेट के साथ 4 साल सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा.

कैसा है वनप्लस नॉर्ड का कैमरा

वनप्लस नॉर्ड 4 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा. साथ ही 8 मेगापिक्सल का IMX355 अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर दिया जाएगा. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सैमसंग S5K3P9 सेंसर दिया जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H