वनप्लस ने भारत में OnePlus Nord Buds 2R इयरबड्स को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने भारत नॉर्ड सीरीज के दो स्मार्टफोन Nord 3 और Nord CE 3 को भी लॉन्च किया है. OnePlus Nord Buds 2R की बात करें तो यह कंपनी के ऑरिजनल OnePlus Nord Buds 2 का अफोर्डेबल वेरिएंट है. यहां हम आपको इस बड्स की प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

Price

OnePlus Nord Buds 2R की भारत में कीमत 2,199 रुपये है. इन्हें OnePlus वेबसाइट के अलावा Amazon ई-कॉमर्स साइट से भी खरीदा जा सकता है. कलर ऑप्शंस में डीप ग्रे और ट्रिपल ब्लू में से चुना जा सकता है. OnePlus Nord Buds 2 से ये कीमत में सस्ते हैं. Nord Buds 2 को कंपनी ने अप्रैल में 2,999 रुपये में लॉन्च किया था. दोनों के बीच में अंतर सिर्फ इतना है कि Nord Buds 2R एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) के साथ नहीं आते हैं.

Specifications

OnePlus Nord Buds 2R के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OnePlus Nord Buds 2R में 12.4mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इन बड्स में Dolby Atmos का भी सपोर्ट दिया गया है. हालांकि, ये स्पेसिफिक स्मार्टफोन के साथ काम करता है. OnePlus ने कहा है कि Nord Buds 2R ईयरबड्स दो माइक्रोफोन्स दिए गए हैं, जो वॉयस कॉल्स के दौरान नॉइज रिडक्शन को सपोर्ट करते हैं. हर बड में 36mAh की बैटरी दी गई है.

इन बड्स को एक बार चार्ज कर 8 घंटे तक चलाया जा सकता है. इनके चार्जिंग केस में 480mAh की बैटरी दी गई है. ऐसे में टोटल 38 घंटे की बैटरी यूजर्स को मिलेगी. चार्जिंग के लिए डिवाइस में USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इस डिवाइस में ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मौजूद है. स्वेट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए ये बड्स IP55 रेटेड हैं. ये बड्स iOS और एंड्रॉयड दोनों के साथ कंपैटिबल हैं.