OnePlus Nord N30 SE को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन भारत में नहीं बल्कि UAE में लॉन्च हुआ है. इस फोन को ब्रांड ने OnePlus Nord N20 SE के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है. पिछले वर्जन के मुकाबले N30 SE में कई अपग्रेड्स देखने को मिलते हैं. ये डिवाइस MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन 50MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. आइए जानते हैं इस फोन की डिटेल्स.
OnePlus Nord N30 SE 5G फोन की कीमत (oneplus nord n30 se 5g price)
OnePlus Nord N30 SE 5G फोन की कीमत को लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां सामने नहीं आई हैं. ऐसे में कीमत को लेकर नए अपडेट के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा.
OnePlus Nord N30 SE 5G के स्पेसिफिकेशंस (oneplus nord n30 5g specifications)
OnePlus Nord N30 SE 5G को वनप्लस वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. OnePlus Nord N30 SE 5G में 6.72 इंच की पंच-होल कटआउट एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन है. फोन के बैक पैनल पर रेक्टेंगुलर कैमरा आइलैंड है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 के साथ आता है.
कैमरा सेटअप के लिए वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई 5जी में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस दिया गया है. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6020 प्रोसेसर से लैस है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…