OnePlus Nord N30 SE को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन भारत में नहीं बल्कि UAE में लॉन्च हुआ है. इस फोन को ब्रांड ने OnePlus Nord N20 SE के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है. पिछले वर्जन के मुकाबले N30 SE में कई अपग्रेड्स देखने को मिलते हैं. ये डिवाइस MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन 50MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. आइए जानते हैं इस फोन की डिटेल्स.
OnePlus Nord N30 SE 5G फोन की कीमत (oneplus nord n30 se 5g price)
OnePlus Nord N30 SE 5G फोन की कीमत को लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां सामने नहीं आई हैं. ऐसे में कीमत को लेकर नए अपडेट के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा.
OnePlus Nord N30 SE 5G के स्पेसिफिकेशंस (oneplus nord n30 5g specifications)
OnePlus Nord N30 SE 5G को वनप्लस वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. OnePlus Nord N30 SE 5G में 6.72 इंच की पंच-होल कटआउट एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन है. फोन के बैक पैनल पर रेक्टेंगुलर कैमरा आइलैंड है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 के साथ आता है.
कैमरा सेटअप के लिए वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई 5जी में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस दिया गया है. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6020 प्रोसेसर से लैस है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Auto Expo 2025: कल से सभी दर्शक ले पाएंगे ऑटो एक्सपो में एंट्री, जानिए टाइमिंग और अन्य जरूरी डिटेल्स
- 38th National Games को लेकर झूम उठी होटल इंडस्ट्री, कारोबारियों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
- MP के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की लापरवाही: जिंदा महिला को रख दिया मुर्दाघर में, पति बोला- फ्रीजर में चल रही थी पत्नी की धड़कनें
- यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का मामला: नष्ट करने की वैज्ञानिक रिपोर्ट होगी सार्वजनिक, NGT में दी गई अंडरटेकिंग
- Tata Punch Flex Fuel Car: नितिन गडकरी का सपना पूरा करेगी नई टाटा पंच, फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे पेट्रोल वर्जन वाले सारे फीचर्स