चाइनीज डिवाइसेज कंपनी OnePlus ने अपना कम प्राइस वाला OnePlus Pad Go टैबलेट लॉन्च किया है. यह इस वर्ष फरवरी में लॉन्च किए गए OnePlus Pad की जगह लेगा. OnePlus Pad Go में OnePlus Pad की तुलना में छोटा डिस्प्ले और कम रिजॉल्यूशन, पिक्सल डेंसिटी और रिफ्रेश रेट है. इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G99 SoC दिया गया है.

OnePlus Pad Go के 8/128GB WiFi वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. जबकि 8/128GB और 8/256GB LTE की कीमत क्रमश: 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है. इस टैबलेट के लिए प्री-आर्डर 12 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे. आप टैबलेट को अमेजन और वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर पाएंगे. प्री-आर्डर करने वाले ग्राहकों को कंपनी 1,399 रुपये का फोलियो कवर भी फ्री में देगी. वहीं, OnePlus Pad Go की पहली सेल 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

OnePlus Pad Go Features

OnePlus Pad Go में 11.35 इंच का 2.4K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है. इसकी एडेप्टिव ब्राइटनेस 400 निट्स का है. साथ ही लो ब्लू लाइट तकनीक दी गई है जो खतरनाक ब्लू लाइट से निजात दिलाती है. इसमें आई कंफर्ट मोड और नेचर टोन डिस्प्ले मौजूद है. यह मीडियाटेक हेलियो जी99 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है जिसे 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

OnePlus Pad Go दोनों ही स्टोरेज वेरिएंट में 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है. यह OxygenOS 13.2 पर आधारित है. इसमें 8000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इसका स्टैंडबाय टाइम 514 घंटे का है और म्यूजिक प्लेबैक टाइम 40 घंटे तक का है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें