चीनी ब्रैंड वनप्‍लस (OnePlus) जल्द भारत में अपना नया एंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए टैबलेट के लॉन्च की जानकारी दी है. टैबलेट की उपलब्धता भी एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लैंडिंग पेज के जरिए लीक हो गई है. कहा जा रहा है कि इस डिवाइस को पहले नए वनप्लस ईयरबड्स और कथित वनप्लस 12 और वनप्लस 12R स्‍मार्टफोन्‍स के साथ अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने की योजना थी. अब यह टैबलेट जल्द आ सकता है.

OnePlus India ने अपने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म पर लेटेस्ट टीजर पोस्टर रिलीज किया है. इस टीजर पोस्टर के जरिए नए प्रोडक्ट लॉन्च को टीज किया गया है. कंपनी ने नए प्रोडक्ट लॉन्च को लेकर ज्यादा डिटेल्स रिवील नहीं की है. हालांकि, टीजर पोस्टर की बात करें, तो इसमें नए टैबलेट की झलक देखने को मिल रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी आने वाले दिनों में भारत में नया टैबलेट लॉन्च कर सकती है.

वनप्लस ने अपकमिंग टैबलेट के लॉन्च को “What’s work without a little play” और “All Play, All Day” लिख कर टीज़ किया है. दूसरा कैप्शन पुष्टि करता है कि अपकमिंग टैबलेट में बड़ी बैटरी होगी, जो यूजर्स को भारी उपयोग के बावजूद पूरे दिन का बैकअप प्रदान करेगी. वनप्लस ने अपकमिंग टैबलेट के लिए “ऑल प्ले, ऑल डे” कैप्शन के साथ एक माइक्रो-साइट भी बनाई है. ऐसा लगता है कि वनप्लस बजट एंड्रॉइड टैबलेट सेगमेंट पर कब्जा करने के लिए प्रोडक्ट लॉन्च करने की जल्दी में है. याद दिला दें, वनप्लस ने फरवरी 2023 में भारत में वनप्लस 11 और वनप्लस 11आर स्मार्टफोन के साथ वनप्लस पैड लॉन्च किया था.