अगर आप एक OnePlus स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. गूगल की ओर से ऑफिशियल एंड्रॉयड 14 रिलीज से पहले OnePlus ने पिछले हफ्ते OnePlus 11 फ्लैग्शिप मॉडेल के लिए ओपन बीटा प्रोग्राम की घोषणा की थी. ये रोलआउट नवंबर तक चलेगा. यानी OnePlus के तमाम फोन्स में यूजर्स को Android 14 Beta अपडेट मिलेगा. कंपनी ने उन फोन्स की लिस्ट जारी की है, जिन्हें ये अपडेट मिलेगा. अगर आप भी एक वनप्लस यूजर हैं, तो इस लिस्ट में अपने डिवाइस का नाम चेक कर सकते हैं.

इन स्मार्टफोन्स के लिए लाइव हुआ बीटा प्रोग्राम

कंपनी ने जिन डिवाइसेज को क्लोज्ड बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनाया है, उनकी लिस्ट में OnePlus Nord 3, OnePlus 11R, OnePlus 11, OnePlus Nord 2T और OnePlus 10 Pro शामिल हैं. इनमें से OnePlus 11 के लिए ओपेन बीटा वर्जन भी उपलब्ध है. क्लोज्ड बीटा वर्जन में कई खामियां और बग्स मौजूद होते हैं और यही वजह है कि प्राइमरी डिवाइस में इसे इंस्टॉल करने की सलाह यूजर्स को नहीं दी जाती. वहीं, ओपेन बीटा वर्जन डाउनलोड करना आसान और सुरक्षित होता है.

इन फोन्स में नवंबर में मिलेगा अपडेट?

ज्यादातर स्मार्टफोन्स पर Oxygen OS 14 का बीटा अपडेट नवंबर में आएगा. इस लिस्ट में OnePlus 10R, OnePlus 9 Pro, OnePlus 9, OnePlus 9R, OnePlus 9RT, OnePlus 8T, OnePlus Nord CE 3, OnePlus Nord CE 3 Lite, OnePlus Nord N30, OnePlus Nord 2T, OnePlus Nord CE 2 Lite शामिल हैं.

इन सभी स्मार्टफोन्स पर आपको Oxygen OS 14 का स्टेबल वर्जन भी मिलेगा. अच्छी बात ये है कि कंपनी OnePlus 8T पर भी नया अपडेट दे रही है, जो तीन साल पहले लॉन्च हुआ था. कंपनी ने इस फोन को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था.

ध्यान रहे कि कंपनी ने इस रिलीज के लिए रीजन के हिसाब से कोई टाइमलाइन शेयर नहीं की है. यानी भारत में ये अपडेट्स कब तक मिलेंगे, इसके लिए कंपनी ने कोई अलग से जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि कंपनी आने वाले कुछ दिनों में रीजन के हिसाब से भी टाइमलाइन जारी कर देगी.