पहले कहा जा रहा था कि वनप्लस के इस फोल्डेबल फोन को OnePlus Fold या फिर OnePlus V Fold नाम से लेकर आया जा सकता है. हालांकि, लेटेस्ट लीक में OnePlus Open नाम की जानकारी सामने आई है. टिपस्टर ने बताया कि कंपनी ने इस फोन के लिए प्राइम, विंग, पीक और एज नाम पर भी विचार किया था, लेकिन आखिरी में ओपन को फाइनल किया गया. कंपनी इस फोन में दो सेल्फी कैमरा के साथ कई धांसू फीचर ऑफर करने वाली है. आइए जानते हैं डीटेल्स.

माना जा रहा है कि वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन में Samsung Galaxy Z Fold और Google Pixel Fold जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. फोन के रेंडर्स भी कई लीक्स में सामने आ चुके है, जिससे जानकारी मिली थी कि फोन में बड़े फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ उससे छोटा कवर डिस्प्ले मिल सकता है.

Specifications

रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन में हमें Samsung Galaxy Z Fold औप Google Pixel Fold जैसा ही डिजाइन देखने को मिलेगा. इस स्मार्टफोन के लीक रेंडर्स पहले ही सामने आ चुके हैं. स्मार्टफोन में 7.8-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 2K रेज्योलूशन के साथ आ सकता है.

इसमें 6.3-inch का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके अलावा फोन में 16GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है. कंपनी इस फोन को Oxygen OS Fold के साथ लॉन्च कर सकती है.

हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका मेन लेंस 48MP का हो सकता है. इसके अलावा कंपनी इसमें एक टेलीफोटो लेंस भी दे सकती है. फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. फोन का कैमरा Hasselblad ब्रांडिंग के साथ आ सकता है. इसमें 4800mAh की बैटरी और 100W की चार्जिंग भी मिल सकती है. हालांकि, कोई भी फीचर अभी कन्फर्म नहीं है.