ONGC Dividend Details: अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला कर वहां के लंबे समय से राष्ट्रपति रहे निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया. इस हमले के बाद अमेरिका ने वेनेजुएला की तेल संपत्तियों पर भी नियंत्रण कर लिया है. वेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिकी कब्जे का मतलब कच्चे तेल की बिक्री पर लगे प्रतिबंधों में ढील या उन्हें हटाया जाना हो सकता है.

Also Read This: अचानक गिरे सोने-चांदी के दाम, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका, जानिए आज की गिरावट के पीछे की वजह

ONGC Dividend Details
ONGC Dividend Details

हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोहराया है कि वेनेजुएला के तेल उद्योग पर प्रतिबंध फिलहाल बने रहेंगे. लेकिन अगर ये प्रतिबंध हटते हैं, तो भारत की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) को सैन क्रिस्टोबल फील्ड से करीब 500 मिलियन डॉलर का बकाया डिविडेंड मिल सकता है.

Also Read This: अब बिना आधार लिंक नहीं मिलेगी ट्रेन टिकट, IRCTC ने बदले बुकिंग के नियम, जानिए पूरी डिटेल्स

यह बकाया राशि साल 2014 से अटकी हुई है. 2014 के बाद इस फील्ड में उत्पादन रोक दिया गया था, इसलिए तब से कोई डिविडेंड नहीं मिला. ONGC की सब्सिडियरी ONGC विदेश, वेनेजुएला के सैन क्रिस्टोबल प्रोजेक्ट में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है. इसके अलावा ONGC विदेश लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और ऑयल इंडिया की कैराबोबो-1 फील्ड में 11 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ONGC के लिए मीडियम टर्म में एक जोखिम वेनेजुएला में उत्पादन दोबारा शुरू होना है. इससे कच्चे तेल की वैश्विक सप्लाई बढ़ सकती है और अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों पर दबाव पड़ सकता है. अगर कच्चे तेल के दाम गिरते हैं, तो इसका असर ONGC की कमाई पर नकारात्मक हो सकता है.

Also Read This: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी फिसले, जानिए किन-किन सेक्टर में झटका

शुरुआती उछाल के बाद ONGC के शेयरों में उतार-चढ़ाव

5 जनवरी को ONGC के शेयरों में शुरुआती तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली. स्टॉक BSE पर मजबूत शुरुआत के साथ खुला और ₹246.40 के उच्च स्तर तक पहुंचा. इसके बाद शेयर फिसलकर ₹238.50 के निचले स्तर तक आ गया.

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब ₹3 लाख करोड़ है. शेयर की फेस वैल्यू ₹5 है. सितंबर 2025 के अंत तक सरकार के पास कंपनी में 58.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

Also Read This: वेनेजुएला पर हमला करने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को खुली धमकी दी; बोले- ‘मुझे खुश करना जरूरी, पीएम मोदी मेरी बात नहीं माने तो टैरिफ…,’

सरकारी कंपनी ONGC ने जुलाई से सितंबर 2025 की तिमाही में ₹9,848 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 18 प्रतिशत कम है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹11,984 करोड़ रहा था.

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू ₹1,37,846.29 करोड़ रहा, जबकि नेट प्रॉफिट ₹35,610.32 करोड़ दर्ज किया गया.

Also Read This: दो महीने में लौटे सिर्फ ₹148 करोड़, अब भी लोगों के पास हैं ₹5669 करोड़, 2000 रुपये के नोट RBI ने दिया बड़ा अपडेट