ONGC Share Price: शेयर बाजार ने मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. आज निफ्टी ने 65 अंकों की बढ़त के साथ 23 हजार 680 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि सेंसेक्स 85 अंकों की बढ़त के साथ 78 हजार 020 के लेवल पर ओपन हुआ. इससे पहले सोमवार को देश में एचएमपीवी के मरीजों की पुष्टि होने के बाद बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली.
इस बीच, आज के कारोबार में सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के शेयर्स में भारी उछाल दर्ज किया गया है. इसके शेयर्स में 5 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि ONGC के शेयरों में यह उछाल वैश्विक ब्रोकरेज CLSA द्वारा शेयर पर अपग्रेड रेटिंग के बाद आया है.
CLSA ने शेयर्स पर कवरेज शुरू किया (ONGC Share Price)
ONGC के शेयर मंगलवार को 259.15 के स्तर पर कारोबार के लिए खुले, जबकि उन्होंने अपना इंट्राडे हाई 267.40 के स्तर पर बनाया है, जो 5 फीसदी की तेजी दर्शाता है.
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने कई उत्पादन और प्राप्ति ट्रिगर्स, आकर्षक मूल्यांकन और मजबूत लाभांश उपज का हवाला देते हुए ओएनजीसी को “हाई कन्विक्शन ओवरवेट-पीएफ” में अपग्रेड किया है.
इसके साथ ही ब्रोकरेज ने 360 रुपये का लक्ष्य मूल्य दिया है, जो सोमवार के 254 रुपये के बंद भाव से लगभग 42 प्रतिशत की उछाल को दर्शाता है. नए साल में खरीदार सक्रिय हो गए जनवरी 2025 में ओएनजीसी के शेयरों पर खरीदार सक्रिय हो गए हैं.
नए साल में अब तक इस शेयर ने 11 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की है, जबकि एक महीने की अवधि में इसमें 2 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.
वहीं, पीएसयू स्टॉक के शेयर मूल्य में 6 महीने के दौरान 11 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि एक साल की अवधि में इसने 22 प्रतिशत का लाभ दिया है. इसकी गिनती हाई डिविडेंड स्टॉक में होती है.
आपको बता दें कि ONGC के शेयर्स ने 52 हफ्तों का अपना उच्चतम स्तर 345 रुपये पर छुआ, जबकि इसका 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 209.70 रुपए रहा. इस शेयर की मार्केट कैपिटल 3.34 लाख करोड़ रुपए है.
वहीं, प्रॉफिट टू अर्निंग रेशियो (P/E) रेशियो 7.42 है. मालूम हो कि ONGC अपने शेयरधारकों को समय-समय पर डिविडेंड देने के लिए भी जानी जाती है. इसका डिविडेंड यील्ड 4.71 प्रतिशत है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक