दिल्ली. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होना है और इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गर्मी के तीखे तेवरों के बीच मतदाताओं का रूझान कम ना हो इसलिए मध्यप्रदेश के रतलाम झाबुआ में एक अनोखी पहल की शुरूआत की गई।
झाबुआ लोकसभा सीट के लिए 19 मई को मतदान कराया जाना है और जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए शनिवार को मतदान कर्मियों को प्याज भी वितरित किए गए।
इस अनोखी पहल के पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि गर्मी के चलते कर्मचारियों का स्वास्थ्य न बिगड़े और मतदान प्रकिया सही ढ़ंग से संपन्न हो इस कारण कर्मचारियों को प्याज बांटे गए।
इस बारे में कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जानकारी देते हुए बताया, ‘मतदान कर्मियों को गर्मी से बचाने के लिए प्याज वितरित किए गए हैं। हमारे कुछ सेक्टर अधिकारियों ने अपने स्तर पर पोलिंग पार्टियों को प्याज बांटने का काम किया। उनका मानना है कि प्याज जेब में रखने से मतदान कर्मी भीषण गर्मी और लू से अपना बचाव कर सकेंगे।’