भुवनेश्वर: नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) भुवनेश्वर में 25 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्याज बेच रहा है. प्याज बेचने वाली गाड़ियों के पास काफी भीड़ देखी गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रयास लोगों की सुविधा के लिए और उन्हें अपने खर्चों को मैनेज करने में मदद के लिए किया जा रहा है. भुवनेश्वर के बाजारों में 20 रुपए में बिकने वाले प्याज की कीमत 80 से 100 रुपए आसपास चल रही है. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

यहां बता दें कि, NAFED अब किलो प्रति 25 रुपये में प्याज बेच रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, NAFED की ओर से प्रति व्यक्ति को 2 किलो प्याज दिया जाता है. वहीं चना 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. प्याज अब तक भुवनेश्वर में छह स्थानों पर बेचा जा रहा है. भुवनेश्वर के आईजी पार्क के पास गाड़ी पहुंच गया तो आसपास लोगों की भारी भीड़ देखी गई. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …

ओडिशा राज्य के बलांगीर, मालकानगीर, कटक, नुआपाड़ा, भुवनेश्वर, ब्रह्मपुर, रायगड़ा, जाजपुर जिलों में बिक्री अभी भी जारी है. पूरे राज्य में विभिन्न स्थानों पर नेफेड के आगमन की जानकारी दी गई है.