दिल्ली. प्याज की बढ़ती कीमतों से सरकार से लेकर आम आदमी तक सब परेशान है. सरकार किसी भी कीमत पर इसे चुनावी मुद्दा नहीं बनने देना चाहती तो आम आदमी इसकी कीमतों औऱ सुरक्षा को लेकर परेशान है.
देश के कई हिस्सों में प्याज 80 रुपए प्रति किलोग्राम तक के रेट पर बिक रहा है. ये लोगों की जेब पर बोझ डाल रहा है. वहीं चोरों के लिए अब नया आप्शन आ गया है. वे अब प्याज चोरी में लग गए हैं.
बिहार के पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक प्याज गोदाम से करीब 300 से ज्यादा बोरी प्याज चुरा ली और फरार हो गए. चोरी गई प्याज की कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है. गोदाम मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं हरियाणा में फरीदाबाद के पास हाईवे पर चोरों प्याज से भरा ट्रक लूट लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.