दिल्ली. प्याज की कीमतों ने इन दिनों लोगों के आंसू निकालने शुरु कर दिये है. कीमतें इतना न बढ़ें कि लोग सड़कों पर उतर आएं इसके लिए सरकार ने राहत प्लान बना लिया है.
मोदी सरकार ने ऐलान किया है कि उसके पास प्याज का भरपूर स्टॉक है और वह राज्यों को जितना चाहिए उतना प्याज उपलब्ध कराने के लिए तैयार है.
इस बारे में उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने ऐलान किया है कि केंद्र सरकार राज्यों को 15 रुपये किलो की दर से प्याज मुहैया कराने के लिए तैयार है और सभी राज्य उपभोक्ताओं को प्याज 24 रुपये किलो से भी कम में उपलब्ध कराएं.
दरअसल इस समय देश में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. प्याज 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है. जिसको देखते हुए सरकार ने उपभोक्ताओं को जल्द राहत देने का ऐलान किया है.