दिल्ली. प्याज की कीमतों ने इस बार लोगों की आंख से आंसू निकाल दिये हैं. सरकार की सारी कोशिशें नाकाम साबित हो गई हैं. लोग अब प्याज खाने के लिए तरस गए हैं वहीं जल्द ही इसकी कीमत दोहरा शतक लगाने को तैय्यार है.
प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार किसी भी तरह से नियंत्रण नहीं कर पाई है. उसके सारे कदम फेल साबित हुए हैं. पहले तो प्याज ने 100 रुपये का स्तर छुआ फिर 150 का स्तर छू लिया है. अब माना जा रहा है कि ये जल्द ही 200 रुपये का स्तर छू लेगा.
देश के कई शहरों में प्याज की कीमतें 150 से 160 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. प्याज की जमाखोरी रोकने के लिए केंद्र सरकार प्याज के थोक व्यापारियों के लिए स्टॉक सीमा घटाकर 25 टन कर दी है लेकिन इसका फायदा आम जनता को कहीं से भी मिलता नहीं दिख रहा है.