कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनलाइन सट्टे के जाल में फंसे भूसा कारोबार के बेटे ने सुसाइड कर लिया। बेटे ने उसने भूसे की टाल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा था जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया जिसमें लिखा हुआ था कि उसे पांच लोगों ने सट्टे की लत में फंसाया इसकी वजह से करीब 20 लाख रुपए का कर्जा उसपर हो गया था फरेबियों ने उसकी नौकरी लगवाने का झांसा देकर भी उससे पैसा भी ऐंठे हुए थे परिवार को बताए बिना वह इन लोगों की बातों में आकर पैसा देता रहा है। अब बर्बाद हो चुका तो सुसाइड कर रहा है। वही पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है

READ MORE: इंदौर साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई: चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो शेयर करने वाले दो NGO कर्मचारी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, 15 से ज्यादा आपत्तिजनक Video किए थे वायरल

मनीष का शव फांसी के फंदे में लटका मिला 

दअरसल ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली ए ब्लॉक निवासी सोबरन सिंह किरार के 29 साल के बेटे मनीष किरार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोबरन सिंह पेशे से भूसा कारोबारी हैं। मनीष का शव घर के पास बने भूसे की टाल में फांसी पर लटका मिला है। जब परिजनों ने उसका शव फांसी के फंदे पर लटका देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जहां जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें मृतक मनीष ने करने से पहले लिखा था कि उसे पांच लोगों ने बर्बाद किया है। वहीं लोग उसकी मौत के जिम्मेदार हैं। 

READ MORE: डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश नाकाम: ठगों ने दूरसंचार मंत्रालय और दिल्ली पुलिस बनकर किया कॉल, रिटायर्ड बैंक मैनेजर के सामने खुल गई पोल

सट्टा खेलने की लगाई लत 

इन लोगों ने उसे सट्टे की लत लगाई। सपने दिखाए कि इसमें काफी पैसा मिलेगा। सट्टा खेलने के लिए उधार पैसा भी दिया था। जब कर्जदार हो गया तो इन लोगों ने नौकरी लगवाने का झांसा दिया और पैसा भी ऐंठाना शुरू कर दिया। अब वह फंस चुका है। उसने चोरी छिपे घर का पैसा बर्बाद कर दिया हैं। इसलिए वह हताश होकर सुसाइड कर रहा है। पुलिस ने तत्काल उसे सुसाइड नोट को जब्त कर लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर सुसाइड नोट और घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है की जांच पड़ताल में जो भी तत्व सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H