कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जबलपुर पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए T20 वर्ल्ड कप पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 19 मोबाइल, तीन लैपटॉप, एक टीवी और 10 हजार से अधिक नगद, सट्टा पट्टी और कुछ कागजात बरामद किए।

बीती रात थाना माढ़ोताल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में कुछ लोग T20 वर्ल्ड कप पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर अंदर घुसी, जिसमें ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सभी बदमाश पुलिस को देख सामान तीतर बितर कर भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ कर गिरफ्तार किया।

नारियल पानी के पैसे को लेकर विवाद: बीच सड़क भिड़े दुकानदार और ग्राहक, जमकर चले लात घूंसे, VIDEO वायरल  

पकड़े गए 9 लोगों में से 3 लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वहीं 6 लोग बिहार के रहने वाले निकले। जो पिछले कुछ दिनों से किराए का मकान लेकर इस तरह से ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है कि, इनका गिरोह कहां-कहां तक फैला है और किन-किन राज्यों में इस तरह से यह सट्टा खिलाते हैं। पुलिस इस बात की तस्दीक भी कर रही है कि कहीं उनके कनेक्शन सट्टा किंग सतीश सनपाल से तो नहीं जुड़े हुए हैं।

नर्सिंग घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर: दो आरोपियों को जबलपुर हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

जानकारी के अनुसार, आरोपी सोनू कुमार मुखिया(23) निवासी मोहन बहेरा थाना बहेरा जिला दरभंगा बिहार, मनीष कुमार (25) निवासी मरधा थाना मरधा जिला गाजीपुर यूपी, अजय कुमार(20) निवासी मिरजापुर थाना दरभंगा बिहार, सुमित सेनी(22) निवासी अलदार पगारी जमालपुर बिहार, सतीश कुमार उर्फ गोलू (23) निवासी बोरी थाना कमसाबाद जिला गाजीपुर, अमरजीत कुमार साहनी (24) निवासी फुलवडिया थाना मनीगाझी जिला दरंभंगा बिहार, सोनू मुखिया (18) निवासी रमोली थाना बहेरा जिला दरभंगा बिहार, अशोक मुखिया (28) निवासी मथोर थाना अल्लीलगर जिला दरभंगा बिहार और रवि जायसवाल (19) निवासी रोजा थाना गाजीपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m