दिल्ली. आनलाइन कंपनियों अमेजन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के साथ तमाम कंपनियां त्यौहारी सीजन में भारी भरकम डिस्काउंट देकर ग्राहकों को खूब लुभाती हैं और करोड़ों का बिजनेस करती हैं लेकिन अब उनका भारी भरकम डिस्काउंट देने पर सरकार की नजरें टेढ़ी हो गई हैं.

अमेजन और वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट अब सरकार के निशाने पर आ चुकी हैं. सरकार इस बात की जांच कर रही है कि इन कंपनियों की भारी छूट स्कीम से विदेशी निवेश से जुड़े नियमों का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है. अगर ऐसा हुआ तो सरकार इन कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी.

सरकार ने छोटे खुदरा कारोबारियों के हितों की रक्षा करने के मकसद से कुछ नियम बनाए थे. अब सरकार इन शिकायतों और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों की जांच कर रही है. जिसमें अमेजन और फ्लिपकार्ट पर विदेशी निवेश के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.