लखनऊ। उत्तर प्रदेश में संचालित मदरसों में जल्द ही कक्षा एक से आठ, कक्षा 9 से 12 तक और कामिल – फाजिल की कक्षाओं की ऑनलाइन  पढ़ाई शुरू होगी. मदरसों कोजब तक भौतिक रूप से शुरू कराने की स्थिति नहीं बनती है, तब तक यह व्यवस्था बनी रहेगी. इस संबंध में प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आदेश दिए.

मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के अन्य शिक्षा बोर्डों की भांति मदरसा शिक्षा परिषद के अधीन संचालित मदरसों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कराने के फैसले से हजारों छात्रों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए छात्र हित एवं शैक्षिक सत्र को नियमित किए जाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयास और मार्गदर्शन से आज उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी कमी आई है. ट्रिपल टी के अदभुत प्रयोग से आज प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.7 प्रतिशत है. जिसकी सराहना डबल्यू एच ओ ने भी की है। कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी दर में भारी कमी को देखते हुए ही मदरसों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कराने का निर्णय लिया गया है.