Online Dating LOVE STORY: पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा की ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान प्यार होने वाली कहानी तरह ही एक और लव स्टोरी (LOVE STORY) सामने आई है। फर्क यहां सिर्फ ये है कि लड़की ने नहीं बल्कि लड़के ने सरहद की सीमा लांघ डाली। हालांकि उसके लिए ये जी जा जंजाल बन गया और प्यार पाने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) जाने की जगह कश्मीर का युवक जेल में पहुंच गया। पूरा मामला गुजरात (Gujarat) के कच्छ का है।

Mahalakshmi के कातिल की पेड़ से लटकी मिली लाशः महालक्ष्मी को मारकर किए थे 59 टुकड़े, बेंगलुरु मर्डर केस में आया नया मोड़, सुसाइड नोट से हुआ ये खुलासा

दरअसल 36 साल का इम्तियाज शेख जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu and Kashmir ) के बांदीपुरा जिले का रहने वाला हैं। सोशल मीडिया पर इम्तियाज को पाकिस्तानी (मुल्तान) महिला इन्फ्लुएंसर (Pakistan Female Influencer) पसंद आ जाती है। इसके बाद वो महिला से मिलने के लिए पाकिस्तान जाने का फैसला करता है।

पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, कहीं आप भी इन दवाइयों का करते हैं इस्तेमाल तो देख ले सूची- 53 Medicines Failed in Quality Test

इसके बाद युवक इम्तियाज शेख पाकिस्तान जाने के लिए अपेन घर बांदीपुरा से 1675 किलोमीटर दूर कच्छ में सीमा के पास खावड़ा गांव पहुंचता है। इम्तियाज को लगा कि कच्छ से कानूनी तौर से पाकिस्तान में प्रवेश कर सकता है। इम्तियाज ने अधिकारियों से अनुमति प्राप्त करने के लिए स्थानीय निवासियों से सहायता मांगी। इसकी भनक पुलिस को जैसे ही मिली वैसे ही इम्तियाज शेख को हिरासत में ले लिया गया।

Vaishno Devi Assembly Seat: अयोध्या की तरह BJP के लिए ‘नाक की साख’ साबित न हो जाए माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट, 80 फीसदी वोटिंग ने इस तरफ किया इशारा- Jammu and Kashmir Assembly Elections

पुलिस ने बताया कि इम्तियाज ने यहां तक पहुंचने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया और कच्छ पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक सागर बागमर ने बताया कि इम्तियाज मुल्तान शहर की एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से प्रभावित था और उसने उस महिला इन्फ्लुएंसर से मिलने का फैसला किया।

ऊ मुसहर हैं क्या? डिग्री और जाति पर लालू यादव और जीतनराम मांझी के बीच तू तू-मैं मैं, जानें क्या है पूरा मामला- Lalu Yadav And Jitan Ram Manjhi

मानसिक रूप से कमजोर है इम्तियाजः

अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते बताया कि इम्तियाज शेख को हिरासत में लेने के बाद सारी जांच की गई। युवक मानसिक रूप से कमजोर है। जम्मू-कश्मीर में शेख के परिवार और स्थानीय पुलिस से भी तथ्यों के मिलान के लिए मदद ली गई है। इसके बाद जब पुलिस को कोई खतरा नहीं लगा तो उसे छोड़ दिया गया। घुसपैठ को लेकर इस इलाके में सुरक्षा काफी सख्‍त रहती हैय़

दिल्ली सीएम ऑफिस में दो कुर्सियांः केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं आतिशी, बगल में रखी खाली, बोलीं- ‘जिस तरह भरतजी ने खड़ाऊं रखकर…’,- CM Atishi 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H