दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने ऑनलाइन डेटिंग के नाम पर चल रही एक बड़े साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ करते हुए उगांडा के नागरिक माइकल इगा को बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लड़कियों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को जाल में फंसाता था और फिर उनसे भारी रकम ऐंठता था। पुलिस के अनुसार, माइकल इगा पिछले कई महीनों से दिल्ली–एनसीआर में लगातार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बच रहा था। उसके खिलाफ अब तक 14 साइबर ठगी के मामले दर्ज पाए गए हैं। जांच में पता चला है कि वह अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है।
क्या था मामला?
दिल्ली के किशनगढ़ इलाके के एक व्यक्ति ने NCRP पोर्टल पर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार उनकी मुलाकात डेटिंग ऐप Happn पर एक लड़की से हुई, जिसने खुद को “Echem” नाम की ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में कार्यरत बताया। ऑनलाइन बातचीत के दौरान उसने पहले पीड़ित का भरोसा जीता और धीरे-धीरे संबंध स्थापित किए।
इसके बाद आरोपी ने उन्हें एक कथित “बिज़नेस अवसर” का लालच दिया। उसने दावा किया कि असम में मिलने वाला एक दुर्लभ तेल बहुत महंगा बिकता है. बताया गया रेट 2 लाख रुपये प्रति लीटर, और उसे आगे 3.5 लाख रुपये प्रति लीटर में बेचा जा सकता है। इस झांसे में फंसकर पीड़ित ने बड़ी रकम निवेश कर दी।
आरोपी महिला के अनुसार यह तेल असम में ₹2 लाख प्रति लीटर में मिलता है और आगे ₹3.5 लाख प्रति लीटर में आसानी से बेचा जा सकता है। इस झांसे में फंसकर पीड़ित ने अलग-अलग खातों में ₹1,90,000 ट्रांसफर कर दिए। रकम मिलते ही महिला ने पीड़ित को ब्लॉक कर दिया और गायब हो गई। बाद में पता चला कि तेल का कारोबार, कंपनी और महिला की पहचान सभी पूरी तरह फर्जी थे।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और इस मामले में एक उगांडाई नागरिक माइकल इगा को बुराड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगने वाले नेटवर्क का हिस्सा बताया जा रहा है। उसके खिलाफ साइबर ठगी के 14 मामले पहले से दर्ज हैं और वह लाखों की ठगी कर चुका है।
कैसे पकड़ा गया ‘फर्जी रोमियो’?
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के डिजिटल फुटप्रिंट, तकनीकी निगरानी और मनी ट्रेल को ट्रैक किया। पुलिस टीम ने गुरुग्राम, महरौली और बुराड़ी में कई बार छापेमारी की, लेकिन वह लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस से बचता रहा। अंततः लगातार निगरानी और ट्रैकिंग के बाद उसे बुराड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को उसके कब्जे से करीब 22,000 रुपये नकद, 4 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप और 6 डेबिट कार्ड बरामद हुए। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के खिलाफ NCRP पोर्टल पर साइबर ठगी के 14 मामले दर्ज हैं, जिनमें ठगी की कुल रकम कई करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
कैसे करता था ठगी?
पूछताछ में आरोपी माइकल इगा ने खुलासा किया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीरों का इस्तेमाल कर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाता था। डेटिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों से दोस्ती कर वह उन्हें भावनात्मक रूप से फँसाता और फिर हाई-रिटर्न वाली नकली निवेश स्कीम का लालच देता था। पैसे मिलते ही वह मोबाइल नंबर बदलकर गायब हो जाता। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वह दिल्ली में अवैध रूप से रह रहा था। मामले की जानकारी उगांडा दूतावास और FRRO को भेज दी गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


