कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ऑनलाइन ठगी (Online fraud of cutting electricity connection) का मामला सामने आया है। ठगों ने बिजली उपभोक्त को मैसेज किया कि- बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया तो कनेक्शन काट देंगे। मैसेज पढ़कर पीड़ित ने रिप्लाई किया तो मोबाइल पर एप डाउनलोड करवाकर खाते से 1 लाख 96 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच (gwalior crime branch) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर के गोले का मंदिर इलाके में रहने वाले प्रकाश राय को मोबाइल मैसेज आया कि आप ने अपना बिजली का बिल समय पर जमा नहीं किया है। शाम 7.30 बजे तक बिजली बिल राशि ऑनलाइन जमा नहीं हुई तो आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। प्रकाश मैसेज पढ़ने के बाद पीड़ित घबरा गया और कनेक्शन कटने के डर से आए मैसेज पर रिप्लाई कर दिया। ठगों ने मैसेज से बिजली कंपनी के अधिकारी का मोबाइल नंबर देते हुए संपर्क करने के लिए कहा। पीड़ित ने ठगों के कहने के मुताबिक मैसेज में बताए गए बिजली कंपनी के अधिकारी के मोबाइल नंबर पर कॉल किया।
खुद को बिजली कंपनी का अधिकारी बता रहे व्यक्ति ने प्रकाश को एक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा। पीड़ित ने जैसे ही एप डाउनलोड किया और उस पर आए कोड को फोन लाइन पर मौजूद व्यक्ति ने मांगा। कोड देते ही प्रकाश के बैंक खाते से 1 लाख 96 हजार रुपए निकल गए। ठगी होने के बाद पीड़ित थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। पीड़ित की शिकायत पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक