रेणु अग्रवाल, धार। अगर आप बेरोजगार हैं और जॉब के लिए Naukri.Com पर रजिस्ट्रेशन करने की सोच रहे हैं तो तो ये खबर आपके लिए ही हैं। Naukri.Com अब ऑनलाइ ठगी का अड्ढा बन गया है। ठग बेरोजगारों को मोहरा बनाकर उनकी गाढ़ी कमाई ठग रहे हैं। धार पुलिस ने एक एेसे ही गैंग का खुलासा किया है, जो Naukri.Com के माध्यम से जॉब ढूढने वालों से ऑनलाइ ठगी कर रहे थे। धार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 युवतियों समेत 9 लोगों को मुंबई और फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के लोग एक फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे जो naukri.com का अपने आपको बता कर लोगों से ऑनलाइन ठगी करते थे। इन लोगों से 40 लाख का ट्रांजैक्शन मिला है। हालांकि पुलिस के मुताबिक इसकी संख्या करोड़ों रुपए में जा सकती है। धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि कुक्षी थाना अंतर्गत एक फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि उसने ऑनलाइन naukri.com की वेबसाइट पर अपना रिज्यूम डाला था। उसे फोन आया कि उसका नौकरी के लिए चयन हो गया है। डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के लिए उससे दिए गए खाते नंबर में ₹1850 डालने को कहा गया। फिर उसे फोन आया, जिसमें मोबाइल पर ही उसका इंटरव्यू हुआ उसके बाद उसका जॉब सिलेक्शन बताकर सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर फिर रुपए डालने के लिए कहा गया।
MP दंगे पर CG में सियासत: CM बघेल का शिवराज सरकार पर अटैक, बोले- यह दुर्भाग्यजनक है, BJP और उसके आनुषांगिक संगठन फैला रहे उत्तेजना
युवक को फिर कॉल आया। इस बार पीड़ित को बैंक खाता खुलवाने का फॉर्म दिया गया। साथ ही उस अकाउंट में ₹25000 डालने के लिए कहा गया। उसे कहा गया कि रुपए नहीं डाले जाते हैं तो उसे जॉब नहीं मिलेगा। उसे ₹25000 दो टुकड़ों में डालें। पीड़ित को फिर कॉल आया कि एक साथ ₹25000 जमा करने पर ही करंट अकाउंट खुल पाएगा।
इस तरह आरोपियों तक पहुंची पुलिस
ठगी की आशंका में फरियादी ने साइबर सेल में मामले की शिकायत की थी। पुलिस ने टीम बनाकर मामले को विवेचना में लिया। जिस नंबर से कॉल आया था, उसकी जांच में सभी सीम फर्जी मिले। टावर लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश में टीम को मुंबई भेजा गया। वहीं एक टीम को फरीदाबाद हरियाणा भेजा गया। मुंबई गई टीम ने सीम उपलब्ध कराने वाले आरोपी को फ्रॉड करने के लिए फर्जी सिम उपलब्ध कराने के मामले में गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया कि कोरियर के द्वारा मुंबई से फरीदाबाद सीम डिलीवर किया गया था। इसके बाद पुलिस ने बताए पते पर दबिश दी। वहां पर एक कॉल सेंटर चलता हुआ मिला। वहां से 6 लड़कियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर पता लगा कि इन्हें मामूली वेतन पर काम करने को रखा गया था। कॉल सेंटर का मालिक मनजीत सिंह उर्फ रजत शर्मा naukri.com और अन्य ऑनलाइन रोजगार वेबसाइट पर रिज्यूम अपलोड करने वाले बेरोजगार व्यक्तियों का डाटा उठाकर ऊंचे पदों पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर रकम की मांग करता था। लोग उसके झांसे में जो आ जाते थे। उनसे बार-बार अलग-अलग राशि जमा करवा कर ऑनलाइन ठगी करते थे। जब शिकार पूरी तरह कंगाल हो जाता तब उसका कॉल उठाना बंद कर देते थे। आरोपी धोखाधड़ी का पैसा जिन खातों में जमा करवाते थे वह फर्जी नाम पर ऑनलाइन माध्यम से खोले गए थे जिनका केवाईसी व अन्य अपडेट आसानी से मिल जाते हैं। कुक्षी पुलिस की टीम ने टावर लोकेशन और छोटे-छोटे सूत्रों को जोड़कर अज्ञात आरोपियों को धर दबोचा।हरियाणा से आरोपियों को कुक्षी पकड़कर आई। आरोपी के पास से तीन फर्जी बैंक खाते होना मिला है। जिसमें 20 लाख रुपए पूरे भारत में लोगों के ठगी कर जमा कराए मिला है।वहीं अन्य दो बैंक खातों की जानकारी आना शेष है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे