गोरखपुर. ऑनलाइन ठगी के मैदान में जालसाजों ने सियासी दलों को उतार दिया है.भाजपा, सपा और कांग्रेस सहित दूसरे राजनीतिक दलों की हार-जीत को ठगी का नया हथियार बनाया गया है. इसमें मोटे दांव लग रहे हैं. जालसाजाें का निशाने पर बच्चे होते हैं. सोशल मीडिया और गूगल प्ले स्टोर पर इस तरह के कई गेम उपलब्ध हैं. ऐसे में यदि आपका लाडला ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन है तो सावधान हो जाइए. उसका यह शगल आपका खाता तो खाली करा सकता ही है, बड़ी मुश्किल में भी डाल सकता है.
जानकारी के मुताबिक इस खेल में देश का नक्शा दिया जाता है. उसमें कौन-सी पार्टी, किस राज्य में कितनी सीटें जीतेगी इसका आकलन करना होता हैल. खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाएगा, ऑफर मिलते जाएंगे. पहले प्वाइंट बनाने का टारगेट दिया जाता है. फिर पैसे लगाने का विकल्प आता है. यहीं से ठगी की शुरुआत होती है.
यह भी पढ़ें: आजम खां के करीबियों पर बड़ा खुलासा, आयकर छापे से पता चली ये बात!
गौरतलब है कि राजनीतिक पार्टियों से जुड़े एप को डाउनलोड करना भी बेहद आसान है. फेसबुक व दूसरे सोशल मीडिया पर तो है ही, सीधे ऑनलाइन एप से भी डाउनलोड हो जा रहा है. इसे डाउनलोड करने के बाद कई तरह के गेम हैं. कुछ में सीटें जितनी है. इसके लिए आप को एक पार्टी का चयन करना होगा. बगल में यूपीए, एनडीए व अन्य का स्कोर बोर्ड भी दिखता है. बस पाशा फेंकना है.