शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर 13 लाख रुपए ऑनलाइन ठगी (Online fraud of cutting electricity connection) का मामला सामने आया है। ठगों ने वन विभाग के रिटार्यड अफसर को कॉल कर कहा कि- बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया तो कनेक्शन काट देंगे। मैसेज पढ़कर पीड़ित ने रिप्लाई किया तो मोबाइल पर एप डाउनलोड करवाकर खाते से 13 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बिजली बिल के नाम पर ठगी के लगातारा मामले सामने आ रहे हैं। भोपाल में एक और इससे जुड़ा हुआ मामला सामने आया है। इस बार ठगों ने बैंक अकाउंट से 13 लाख रुपए पार कर दिए। गनीमत रही वक्त रहते बैंक अधिकारियों ने 10 लाख के ट्रांजेक्शन को रिजेक्ट कर दिया।
वन विभाग के पूर्व रिटार्यड अफसर को शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक फोन आया। फोन पर फरियादी को कहा गया बिजली कंपनी से बोल रहे है अगले घंटे में बकाया बिजली बिल भरिए नहीं तो कनेक्शन काट दिया जाएगी। इसके बाद फोन कट कर दिया। 2 मिनट बाद फिर MPEB का अधिकारी बनकर फोन आया और लाइट काटने का दबाव बनाया। पीड़ित की तरफ से कहा गया कि बिजली बिल भरा है तो आरोपी ने कहा सॉफ्टेवेयर में अपडेट नहीं बिल भरिए नहीं तो बिजली कनेक्शन काटने की बात कही। इसके बाद ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए एनी डेस्क रिमोट ऐप डाउनलोड करवाया और मोबाइल को अपने कंट्रोल में ले लिया। इसके तुरंत दो मिनट बाद अकाउंट से 13 लाख रुपए बैंक गायब हो गए। इसके बाद ठगी का तुरंत अभास हुआ और बैंक अधीकारी से संपर्क साधा। इस पर बैंक अधिकारियों ने तत्काल एक्शन लेते हुए 13 लाख में से 10 लाख का ट्रांजेक्शन रिजेक्ट किया। पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक