दुर्ग. जिले में ऑनलाइन ठगी मामले का खुलासा एसपी डाॅ. अभिषेक पल्लव ने किया. मामले में प्रार्थी का सहकर्मी ही आरोपी निकला है. प्रार्थी के मोबाइल पर ही गूगल पे एकांउट बनाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया था. एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट दुर्ग व थाना जामुल की संयुक्त टीम ने आरोपी को पकडने में सफलता हासिल की है.

एसपी डाॅ. पल्लव ने बताया आरोपी ठगी की रकम से मोबाइल खरीद लिया था और ऑनलाइ गेम में भी पैसा उड़ाया था. ऑनलाइन ठगी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी की रकम को तत्काल होल्ड कराने की प्रक्रिया के संबंध में निर्देश दिए थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक कोशलेन्द्र देव पटेल, उप पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) नसर सिद्धिकी के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्रवाई के लिए लगाया गया था.

प्रार्थी ने जामुल थाने में की थी शिकायत
प्रार्थी धनेश्वर राम साहू निवासी ग्राम सुरडुंग थाना जामुल ने अपने खाते से 46,500 रुपए गायब होने के संबंध में शिकायत आवेदन थाना जामुल में दिया था. इसकी जांच साइबर यूनिट से कराने पर रकम गूगल पे के माध्यम से अलग – अलग तीन खातों में पैसा ट्रांसफर होने की जानकारी मिली. प्राथी के ही आईडी से गूगल पे का एकांउट बनाकर रकम ट्रांसफर किया जाना पाया गया, जिसमें जीमेल आईडी विक्की निषाद का होना पता चला.

इसे भी पढ़ेंसटोरियों पर पुलिस का शिकंजाः सट्टा संचालन करने वाले 27 सटोरी गिरफ्तार, नगदी समेत सट्टा-पट्टी जब्त…

ठगी की रकम से खरीदा था मोबाइल
पूछताछ में प्रार्थी धनेश्वर साहू ने बताया कि वह कभी भी गूगल पे का एकांउट अपने मोबाइल में नहीं बनाया. उन्होंने बताया कि उसके साथ काम करने वाले विक्की निषाद को मोबाइल खराब होने पर बनवाने के लिए दिया था. इसके बाद टीम ने विक्की निषाद को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने अपराध स्वीकार किया. पुलिस ने ठगी की रकम से खरीदा गया मोबाइल भी जब्त किया. जामुल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.