अंबिकापुर. ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर ठगों को पकड़ने में सरगुजा पुलिस को सफलता मिली है. कुछ दिन पहले इन ठगों ने अंबिकापुर के एक युवक से 13 लाख 81 हजार की ठगी लेंसकार्ट फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर की थी. इस पुरे मामले का खुलासा एसपी भावना गुप्ता ने किया है.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी तत्काल शुरु कर दी थी. साइबर सेल प्रभारी ने शातिर ठगों के द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर एवं बैंक खाते की जांच करने पर पर पता चला कि आरोपियों की लोकेशन नालंदा बिहार बताई जा रही है. इस पर तत्काल पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस टीम को बिहार नालंदा भेजा, जहां से पुलिस ने आरोपी आयुष राज पिता विजय कुमार तथा अमरजीत कुमार पिता लालू प्रसाद को नालंदा बिहार से गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाया. आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

आरोपियों ने बताया कि वह इस अपराध में 2 साल से लगे हुए हैं, जिसमें अब तक कई लोगों को ठग चुके हैं. अंबिकापुर पुलिस ने आरोपी युवकों के कब्जे से ढाई लाख रुपए नगद, एक कंप्यूटर सेट, एक लैपटॉप, 15 मोबाइल, 5 एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, लेमिनेशन मशीन, वेब कैमरा सहित कई सामानों को बरामद किया.

एसपी की अपील – किसी के बहकावे में न आएं
सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि आरोपी के गिरोह में 7 सदस्य हैं, जो एक दूसरे को नहीं जानते. वह केवल व्हाट्सएप व फोन से कांटेक्ट में रहते हैं और ठगी की घटना को अंजाम देते हैं. साथ ही वह ठगी के पैसों की लेनदेन के लिए दूसरों के अकाउंट को किराए में लेते हैं और उन्हें अकाउंट यूज करने के बदले में कुछ परसेंट पैसे देते हैं. एसपी गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के लुभावने बहकावे में न आएं. यदि किसी चीज की फ्रेंचाइजी चाहिए हो या ऑनलाइन कोई कार्य करते हैं तो उसकी पूरी तरह से जांच पड़ताल कर लें.

इसे भी पढ़ें : पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के घर के बाहर फिर हुई गाली-गलौज, तीन दिन पहले गाड़ियों में तोड़फोड़ की गृहमंत्री से शिकायत बेअसर…