सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑनलाइन गेम पर सरकार लगाम लगाने जा रही है. जिसको लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक बयान सामने आया है. उन्होनें बताया फ्री फायर जैसे ऑनलाइन गेम पर अब शिकंजा कसा जा रहा है. साथ ही इसकी कंपनी पर भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है. क्योंकि लगातार बच्चे ऑनलाइन गेम का शिकार हो रहे हैं. जिससे आत्मघाती कदम उठा रहे हैं.
दरअसल पिछले दिनों छतरपुर से एक घटना सामने आई थी. जिसमें 13 साल के बच्चे ने गेम खेलते में 40 हजार गवा दिए थे और माता पिता की डर की वजह से आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद फ्री फायर कंपनी पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें ः CMHO ऑफिस का बाबू 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ाया, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
राजधानी के मनोचिकित्सक डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी का कहना है कि इसकी बड़ी वजह माता-पिता की बच्चों के साथ संवाद न होना है. जिस पर ध्यान देने की जरूरत है. बच्चे डर की वजह से इस तरह का आत्मघाती कदम उठाते हैं. अगर बच्चे घर में अपने माता पिता से आसानी से अपनी गलती बता पाएंगे. संवाद अच्छा होगा. अभिभावक और बच्चों में जिससे उन्हें डर न लगे अपनी गलती बताने में तो इस तरह की घटनाएं सामने नहीं आएंगी.
इसे भी पढ़ें ः मंत्री सारंग को नेहरू की लिखी किताब भेंट करने पहुंचे कांग्रेस नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि कोरोनाकाल में ऑनलाइन क्लासेस के चलते बच्चे मोबाइल के आदि हो गए हैं. जिससे मोबाइल में पढ़ाई से ज्यादा बच्चे ऑनलाइन गेम के खेल रहे हैं. साथ ही मोबाइल के ज्यादा उपयोग से बच्चों में चिढ़चिढ़ापन, भूख ना लगना, जिद करना जैसी बीमारियां भी देखी जा रही हैं. जिससे अब पैरेंट्स को इस ओर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. जिससे इस तरह की घटनाएं सामने नहीं आ सके.
इसे भी पढ़ें ः MP में भ्रष्ट अधिकारियों पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी, 25 हजार की रिश्वत लेते हुए महिला क्लर्क सहित 2 पकड़ाए
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक