सत्या राजपूत, रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ द्वारा गत दिवस जारी आदेश के तहत कुल 1227 प्रधान पाठक एवं शिक्षक संवर्ग (बी.एड. प्रशिक्षित स्नातकोत्तर) एल.बी. को व्याख्याता और व्याख्याता (एल.बी.) टी संवर्ग के पद पर पदोन्नति के लिए 25 से 28 सितंबर 2025 तक शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर, रायपुर में ऑनलाइन ओपन काउंसलिंग आयोजित की जा रही है।

काउंसलिंग के प्रथम दिवस आज 25 सितंबर 2025 को संस्कृत और गणित विषय के अभ्यर्थियों की दो पालियों में प्रक्रिया सम्पन्न की गई। संस्कृत विषय के कुल 197 अभ्यर्थियों में से 178 उपस्थित रहे जबकि 19 अनुपस्थित रहे, जिससे उपस्थिति प्रतिशत 90.84 रहा। गणित विषय के कुल 156 अभ्यर्थियों में से 151 उपस्थित हुए तथा 5 अनुपस्थित रहे, उपस्थिति प्रतिशत 95.62 दर्ज किया गया। उपस्थित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ओपन काउंसलिंग के माध्यम से उनके द्वारा चयनित विद्यालयों में नियुक्ति आदेश जारी किए गए।
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति से शिक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी तथा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें