विक्रम मिश्र,लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम अब नए स्वरूप को अपने आयामो में शामिल करने जा रहा है। जिससे बस में सफर करने वाले यात्रियों के साथ टिकट काटने वाले कंडक्टर को सुविधा होगी। डिजिटल इंडिया के तर्ज पर 8 बाई 5 के क्यूआर कोड वाले स्टीकर्स बस की सभी सीट के पीछे चस्पा होंगे। जिसका इस्तेमाल करके यात्री अपना टिकट बनवा सकता है। डिजिटल ट्रांजिक्शन को प्रोत्साहन देने के लिए अब बस कंडक्टर को लोगों से अपील करनी होगी।
READ MORE : दबंगों के हौसले बुलंद ! किराए की जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित बोला- जान से मारने की दे रहा धमकी
कंडक्टर- ड्राइवर को मिलेगा इनाम
बताया जा रहा है कि जो बस कंडक्टर और ड्राइवर प्रदेश भर में सबसे ज़्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करवाने में अव्वल आएगा। उसे 10 हजार रुपयों का बाउचर दिया जाएगा। साथ ही दूसरे नम्बर पर आने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को 5 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले को 2 हजार रुपए का बाउचर प्रोत्साहन के लिए दिया जाएगा। देश के हर छोटे बड़े दुकानों में गूगल और फोन पे के जरिए लेन देन होता है। बस में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं थी। जिसे परिवहन विभाग अब जोर-शोर के साथ लागू कर रहा है। इससे कंडक्टर और यात्रियों को चिल्हर की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
READ MORE : UP Weather : यूपी में सर्दी का सितम जारी, गरज चमक के साथ बारिश , जानें आज कैसा रहेगा मौसम
यूपीआई और भीम ऐप से होगा ट्रांजेक्शन
हर यात्री को इसकी सुविधा लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे कि समय की बचत के साथ कैश देकर टिकट लेना और फुटकर वापसी के जोखिमो से बचाव हो सके। आपको बता दें कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह डिजिटल टिकटिंग प्रणाली को बहुत पहले ही लागू करना चाहते थे। लेकिन कुछ दुश्वारियों के कारण ये लागू नहीं हो पा रही थी। अब इसके लिए मसौदा तैयार कर लिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक